कुल्हाड़ी से सिर व चेहरे पर आठ वार करके मामा को मौत के घाट उतारने वाला भान्जा गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद में सोलन नगर से लगते ओच्छघाट क्षेत्र में स्थित स्कूल संचालक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या के आरोप में पुलिस ने हत्यारोपी भान्जे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या पुरानी जमीनी विवाद को लेकर की गई है। फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आज सुबह पत्रकारवार्ता में हत्याकांड पर पड़े पर्दों को उठाया। उन्होंने बताया कि आरोपी तेजेंद्र सिंह उर्फ सोनू को पंजाब के रूपनगर (रोपड़) स्थित साहेबजादा जवाहर सिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने घटास्थल से हत्या का हथियार रक्त रंजित कुल्हाड़ी भी पहले ही बरामद कर ली थी। एसपी गौरव सिंह के अनुसार फिलहाल की जांच में पता चला है कि हत्या पुराने जमीनी विवाद के चलते की गई है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी भान्जा तेजेंद्र सिंह पांच छह दिन पहले ही सरहिंद से अपने मामा जितेंद्र सिंह नींदी के पास आया था तब से वह मामा के पास ही रुका हुआ था। उसकी बाइक भी मकान के पास ही पार्क थी।
एसपी के अनुसार एक जनवरी की सुबह तकरीबन 7:45 बजे सोलन के सदर थाना पुलिस को कुमारहट्टी स्थित एमएमयू चिकित्सालय से फोन पर जानकारी मिली कि एक गंभीर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली, लेकिन इसी बीच घायल की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त केटीसी पब्लिक स्कूल के संचालक 62 वर्षीय जितेंद्र सिंह नींदी के रूप में हुई। इस मामले में प्राथमिकी स्कूल की महिला निदेशक ने दर्ज कराई। उन्होंने दी गई जानकारी में बताया कि एक जनवरी की सुबह जब वे स्कूल परिसर स्थित आवास के बाथरूम में थीं तब ही उन्हें जितेंद्र सिंह के घर से चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। आवाजें सुनकर वे तुरंत जितेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचीं तो देख कि जितेंद्र सिंह बिस्तर पर खून से तरबतर पड़े थे, पास ही उनका भान्जा तेजेंद्र सिंह उर्फ सोनू रक्त रंजित कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था। जब उन्होंने सोनू को टोका ते उसने उन्हें धक्का मार कर बाथरूम में बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी। इससे पहले उसने उका मोबाइल फोन छीन कर उसे बाहर फेंक दिया था। इसी बीच सोनू अपनी बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकला।
महिला निदेशक ने बाथरूम के अंदर से शोर मचाया तो स्कूल परिसर में रहने वाले कुछ लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाथरूम से बाहर निकालकर गंभीर रूप से घायल जितेंद्र सिंह को एमएमयू चिकित्सालय पहुंचाया। जहां बाद में उनकी मौत हो गई। पुलि ने इस मामले में तेजेंद्र सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की। सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेजों की पड़ताल से पुलिस को पता चला कि सोनू अपने घर रोपड़ गया है। जहां दबिश देकर पुलिस ने हत के पांच घंटों के भीतर ही उसे दबोच लिया। सोलन पुलिस मृतक जितेंद्र सिंह और हत्यारोपी तेजेंद्र सिंह का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।
पकड़े जाने से पहले हत्यारोपी ने व्हाट्सअप पर डाला वीडियो
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार हत्यारोपी तेजेंद्र सिंह उर्फ सोनू ने पकड़े जाने से पहले व्हाट्स पर एक वीडियो जारी करके अपने ही मामा की हत्या की स्वीकारोक्ति की थी। जिसे उसने कई लोगों को शेयर भी किया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com