सत्यापन नही करने वालो पर होगी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने की सीएलजी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व व्यापार संघ के साथ बैठक-

खबर शेयर करें

हरगोविंद रावल
गंगोलीहाट। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ सुखबीर सिंह ने शनिवार को गंगोलीहाट थाने में सी एल जी के सदस्यों,व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बीच पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा लगातार जनता के बीच जाकर समस्याओं व सुझावों के बारे में जानकारी लेकर पुलिस प्रणाली को और बेहतर बनाने हेतु लगातार किये जा रहे है प्रयास। शनिवार को बैठक के दौरान सी0एल0जी0 सदस्यों, व्यापार मण्डल, ग्राम प्रधानों व आस पास के वरिष्ठ नागरिकों आदि के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जिसमें सी0एल0जी0 सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा थाना भवन निर्माण का प्रस्ताव,गंगोलीहाट कस्बे में पार्किंग की समस्या, थाने में पार्किंग की समस्या, थाने में पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के सम्बन्ध में व टैक्सी वाहनों में रेट लिस्ट चस्पा किये जाने सहित कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये गये ।पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सुझावों पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया । पुलिस अधीक्षक ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में लोगों से अपील की कि अपने घरों, दुकान, प्रतिष्ठानों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना सत्यापन के नही रखें।थानाध्यक्ष बिशन लाल को निर्देशित किया कि बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करें वही कहा गया कि बिना सत्यापन के किराये पर रखने वाले मकान मालिकों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। वही धार्मिक स्थलों व उसके आस पास अनैतिक कार्य, गन्दगी आदि न करने हेतु लोगों को निर्देशित किया गया तथा इस प्रकार के कार्य करने वालों के विरूद्ध मिशन मर्यादा के तहत कड़ी कार्यवाही करने हेतु अधीनस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुरोला में ततैये के काटने से चार वर्षीय किशोर की मौत

गोष्टी में भाग लेने वालों में जिला पंचायत सदस्य सुगड़ी कल्याण राम,व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सिंह धनिक, व्यापार संघ संरक्षक किशन उप्रेती, महासचिव मनीष बिष्ट, व्यापारी कल्याण सिंह धानिक, श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल,टेक्सी यूनियन अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट, किशन पाठक, बृज मोहन उप्रेती, गिरजा शंकर जोशी,चंदन सिंह खाती,व्यापार संघ उपाध्यक्ष हितेश खाती, ललित मेहरा ,ललित उप्रेती,भाजपा नेता दर्पण कुमार, अरविंद कुमार, प्रकाश कुमार सहित थाने का स्टाफ व कई व्यापारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119