ऑपरेशन हुए नातिन को देखने अस्पताल पहुंची नानी की सदमे से अस्पताल में मौत
हल्द्वानी। नातिन को देखने अस्पताल पहुंची नानी ने जैसे ही अपनी बेटी के ऑपरेशन की खबर सुनी तो वह सदमे में आ गई और तबियत बिगड़ गई जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने चिकित्सक को बुलाकर दिखाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति पर बगैर पोस्टमार्टम शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार यूएस नगर निवासी कैलाश ने बताया कि भोजवक्काल अजीमनगर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी मौसी रामप्यारी (60) की बेटी रजनी एसटीएच में भर्ती थी। जिसके बाद ऑपरेशन से रजनी ने बीते 5 मार्च को बच्ची को जन्म दिया। रामप्यारी अपनी नवजात नातीन (पौत्री) को देखने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची। यहां उन्हें बेटी के ऑपरेशन की सूचना मिली तो वह सदमे में आ गई। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों को दिखने पर उन्होंने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया । इधर परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर प्रशासनिक अधिकारियों से पोस्टमार्टम न कराने अपील की जिसके बाद बगैर पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com