विश्व प्रसिद्ध हाटकाली मंदिर का पैदल मार्ग बिच्छूघास व गंदगी से पटा-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल की रिपोर्ट

गंगोलीहाट। विश्व प्रसिद्ध हाटकाली मंदिर को जाने वाले एकमात्र प्रमुख पैदल मार्ग बिच्छू घास व गंदी नालियों से पटा पड़ा है। बताते चले कि उक्त पैदल मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों भक्त मां हाटकाली के दर्शनों को जाते है लेकिन भक्तों को उक्त पैदल मार्ग की जानदेभी बाजार तक दोनों तरफ की नालियों में पड़ी गंदगी से परेशान होना पड़ रहा है। वहीं पुराने हॉस्पिटल के मार्ग से बाजार की तरफ पैदल मार्ग के दोनों तरफ बिच्छू घास पैदल रास्ते तक पहुँच चुकी है। लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु लगाई गई सोलर लाइटें

उक्त महत्वपूर्ण मार्ग की स्वच्छता के लिए प्रशासन को लेना देना नहीं है। बताते चले कि उक्त पैदल मार्ग से गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,राय बहादुर, पूरन लाल शाह विवेकानंद इंटर कॉलेज,शहीद पवन सिंह महाविद्यालय,प्रसिद्ध जाह्नवी गंगा(नौला) व रावलगांव, झरकोठेरा, सिमलकोट,तुनाड,गुलाई,खड़कटिया,बेलूरी व बोरखेत सहित भेरंगपट्टी के कई गांवों के लोग प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दर्दनाक दुर्घटना...सिर धड़ से अलग,शरीर से हुए कई टुकड़े -छह युवक-युवतियों की मौत


इसके बावजूद गंगोलीहाट का प्रसाशन स्वच्छता के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है। उक्त पैदल मार्ग की गंदगी को लेकर रावलगांव के भगवत रावल, खुशाल रावल, नरेंद्र रावल, किशन रावल, बसंत रावल, जगमोहन रावल, होशियार रावल, एडवोकेट हीरेन्द्र रावल, सुरेंद्र रावल, मंदिर कमेटी के संरक्षक दिगंबर रावल, हरगोविंद रावल, देव सिंह रावल, नैन सिंह रावल, भगवत रावल, भीम सिंह रावल, जीवन सिंह रावल, शंकर सिंह रावल सहित कई लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ गहरा रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग में तुरंत सफाई अभियान चलाया जाए। अन्यथा रावलगांव के वार्ड सदस्य आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119