डीआईजी भरणे ने कुमाऊं के चार जिलों में दो थाने व 21 चौकियो का प्रस्ताव शासन को भेजा-
नैनीताल। पुलिस और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए कुमाऊं के चार जिलों में 2 थाने व 21 पुलिस चौकियां बनेंगी। डीआईजी ने पीएचक्यू के माध्यम से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही शुरुआत में थाना और चौकियां किराये के भवन में चलेंगे। इसके बाद जमीन चिह्निकरण कर भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। कुमाऊं में 70 थाने व 150 से अधिक पुलिस चौकियां हैं। नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चम्पावत जिले के दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को आज भी शिकायतें कराने के लिए कई किलोमीटर दूर आना पड़ता है।
जनप्रतिनिधियों की ओर से नए थाना व चौकियों को खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने इनका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। शासन की हरी झंडी मिलते ही थाना व चौकियां अस्तित्व में आ जायेंगी। नैनीताल जिले के खनस्यूं व धारी में थाना प्रस्तावित है। जबकि नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता, ओखलकांडा, हल्दूचौड़, गौलापार, धानाचूली व पिथौरागढ़ जिले के पांखू, गणाई गंगोली तथा अल्मोड़ा जिले के भौनखाल, मरचूला, सेराघाट, मजखाली, बाडेछीना, कठपतिया, देघाट, जालसी, स्याल्दे, बिंता, पनुवानौला, बमस्यूू और चम्पावत जिले में बारकोट व क्वारब में चौकियां प्रस्तावित हैं। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि थानों व चौकियों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com