सल्ट पुलिस ने दबोचे चार गांजा तस्कर – सराईखेत से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा – तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी किया सीज

खबर शेयर करें

 अल्मोड़ा 10 जुलाई : सल्ट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। चारों अभियुक्त सराईखेत से गांजा एकत्र कर उसे दिल्ली ले जा रहे थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।              

मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर सल्ट पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सल्ट के थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत ने बताया कि उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र ने अभियान के दौरान सराईखेत की ओर से स्विफ्ट कार संख्या डीएल-03-सीसीएम-2992 की चेकिंग की तो उसमें सवार पीयूष (24) पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्रेटर कैलाश दिल्ली, नरेश (31)पुत्र बृजभान निवासी कालकाजी दिल्ली, ईशांत (32)बंशी लाल निवासी कालकाजी दिल्ली और रोहित (26)पुत्र फूल चंद्र निवासी गौतमबुद्ध नगर नोयडा के पास से 51,695 रुपये मूल्य का दस किलो 339 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पंत ने बताया कि चारों तस्कर सराईखेत क्षेत्र से गांजा एकत्र कर उसे दिल्ली ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ सल्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गिरफ्तारी पर रोक लगाने हाईकोर्ट पहुंचे मुकेश बोरा मुश्किलें बढ़ीं -पीडि़ता ने की कैविएट दाखिल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119