मोतीनगर में एनएसएस के विशेष शिविर का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि निवर्तमान प्रधान/प्रशासक रमेश जोशी ने किया

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी पदमपुर देवलिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री विमल कुमार प्रवक्ता भूगोल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का परिचय दिया गया ।

छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य व उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्रों को जातिगत भेदभाव उच्च नीच सांप्रदायिकता जैसे भावों को विनष्ट करके एक सहज सामुदायिक जीवन का सृजन करना के बारे में बताया गया है। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्री रमेश चन्द्र जोशी द्वारा छात्रों को जीवन कौशल अनुशासन सामंजस्य वह प्रेम पूर्वक रहने पर कहा गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ लिपिक श्री देवेन्द्र सिंह बोरा,श्री नरेश सिंह दासपां आदि उपस्थित थे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119