कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को विधायक जीना ने बांटे टैबलेट-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। विकास खण्ड सल्ट के आदर्श राजकीय इण्टर कालेज मानिला में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को डीबीटी के उपरान्त विधायक महेश जीना द्वारा टैबलेट, व कम्प्यूटर का वितरण किया गया। कोरोना काल में विद्याथियों को आनलाइन पढाई करने में बच्चों को काफी दिक्कतें आ रही थी, जिसे देख कर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बच्चों को एक- एक टेबलेट दिये जाने की घोषणा की गयी थी, इसी योजना के तहत सल्ट विधानसभा में रा ई कालेज मानिला में नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक सल्ट महेश जीना की उपस्थिति में टेबलेट वितरित किया गया। इस टेबलेट में सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम रिकॉर्ड रहेगें,जिसमें प्रत्येक कक्षा की पाठंन सामाग्री लोड रहेगी। बच्चे घर बैठे पढाई कर सकते हैं, इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेश जीना एवं उनके साथ नोडल अधिकारी सल्ट दिनेश चन्द्र फुलेरिया, बीआरसी दिनेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की ओर से विधायक महेश जीना को पुष्प माला एवं शाँल भेंट की । विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। विधायक महेश जीना ने कक्षा 10वीं व 12वीं में अध्ययनरत बच्चों को टेबलेट वितरण किये गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्नी की मौत से पति को लगा सदमा, पत्नी की मौत के कुछ दिनों बाद पति ने भी प्राण त्यागे

विधायक महेश जीना ने सभी स्कूली बच्चों एवं उपस्थित जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा इस योजना से बच्चों को पठन-पाठन में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा इसी के साथ सभी बच्चों की भविष्य उज्जवल शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देवी दत्त शर्मा, बीडीओ भैरव दत्त उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी मान देव पाठक, एसएमसी एस पाण्डेय , मनमोहन सिंह, एड करन जीना, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र सिंह, शिवम, रमेश लखचौरा, कैलाश लखचौरा, त्रिलोक सियाल, नन्दन सिंह, आदि कार्यकर्ता गण, व अधिकारी के साथ ही स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119