नन्हीं परी इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रों ने बनाई रेस कार

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। सीमांत जिले के नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रों ने रेस कार का निर्माण किया है। भविष्य में पेट्रोल की उपलब्धता और फॉसिल फ्यूल की सीमित निर्भरता को ध्यान में रखकर इस कार का निर्माण किया गया है। एसआईटी के छात्र लगातार तकनीकी क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं।


इलेक्ट्रिकल विभाग के तृतीय और अंतिम वर्ष के 15 छात्रों ने कार का निर्माण किया । यह कार एक बार में चार्ज होने पर 60 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। वहीं मैदानी क्षेत्र में 80 किमी की एवरेज देने का दावा किया गया है। इस रेस कार में 40 वोल्ट की बैटरी तथा चार सेल लगे हैं। इस रेस कार को बनाने में 80 हज़ार का खर्च आया है। इस रेस कार का ट्रायल आम लोगों ने एसआईटी के प्रांगण के भीतर लिया। वही डायरेक्टर अजीत सिंह का कहना है कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग मिलता है तो वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्हीकल बनाने के लिए
महंगे पार्ट्स की जरूरत पड़ती है। इस दौरान अखिलेश सिंह, पंकज बिष्ट, प्रांजली, रीना सहित एसआईटी के छात्र मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज -स्कूल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119