पीलीकोठी क्षेत्र में पूजा-पाठ की तैयारियों के बीच अचानक गैस सिलेंडर फटा, दो महिलाएं व दो बच्चे बुरी तरह झुलसे
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र स्थित पीलीकोठी क्षेत्र में पूजा-पाठ की तैयारियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर से लगी आग ने कुछ ही समय में तीन मंजिला मकान को अपनी आगोश में ले लिया। आग की लपटों में घिरे परिवार में चीख पुकार मच गई। इस अग्निकांड में घर में मौजूद दो महिलाएं और दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद सभी आग से बचकर सुरक्षित स्थान पर आए और करीब पौन घंटे बाद घरवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और स्थानीय लोग सभी आग से झुलसे घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं दमकल टीम के पहुंचने तक आग पर काबू कर लिया था।
जानकारी के अनुसार पीलीकोठी में श्याम गार्डन के पास रहने वाले राम अवतार पाल यहां परिवार के साथ रहते है। बताया जा रहा कि घर में शाम को पूजा-पाठ होनी थी और इसके लिए पूरा परिवार एकत्र हुआ था। शाम करीब साढ़े चार बजे परिवार की महिलाएं घर के निचले तल पर बने किचन में चाय बना रही थी। तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई। कोई कुछ समझा पाता, इससे पहले ही आग फैलने लगी और कुछ ही देर में जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। बताया जा रहा कि इस घटना में सुभाष की भाभी मंजू पाल पत्नी दिनेश पाल, रूपा पाल पत्नी हरीश पाल, भाजे 12 वर्षीय आदित्य और 8 वर्षीय पीयूष बुरी तरह झुलस गए। महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार सुन दौड़े अन्य लोगों ने किसी तरह सभी को आग से बाहर निकाला और सुशीला तिवारी चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहा उनका उपचार चल रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com