किराएदार ही निकला चोर -पुलिस ने चोरी सामान के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

खटीमा। पुलिस ने घर से चोरी हुए सोने के जेवरात व नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात व नकदी बरामद की। चोरी करने वाला आरोपी 12 साल से किराए पर रह रहा किराएदार निकला। चोरी का टिन का बक्सा व दस्तावेज नाले में बहा दिए। लोहियाहेड रोड निवासी रिचा मनोला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी मां सावित्री मनोला अकेली घर में रहती है। बीमारी के कारण उनको ठीक से दिखाई नहीं देता है। उसी का फायदा उठाकर किसी अज्ञात चोर ने उसके घर से जमीन सम्बन्धी कागजात, पासबुक, एलआईसी के कागज, भाई के स्कूल के सर्टिफिकेट, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक गलोबन्द, एक मंगलसूत्र, दादा के मेडल और कुछ रुपये चोरी कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 305(ए) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपी को चिन्हित किया। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी बाबू लाल प्रजापति निवासी ग्राम नरौली थाना धानापुर जिला चन्दौली उत्तर प्रदेश को चोरी के सामान के साथ नदन्ना से लालकोठी जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घर के अंदर से चुराये गए जेवरात एक जोड़ी सोने के कुंडल, गलोबंद, मंगलसूत्र, पायल, मेडल व 6800 रुपये की नकदी बरामद की। चौकी प्रभारी जोशी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह रिचा मनोला के घर में पिछले 12 साल से किराए पर रहता था। 22 सितंबर को वह जब उसकी मां का हालचाल पूछने उसके कमरे में गया तो वहां कोई नहीं था। मौके के फायदा उठाकर उसने वहां से ताला लगा हुआ टिन का बक्सा चोरी कर लिया। जिसमें सोने के जेवरात व नकदी निकाल कर बक्से तथा उसके कागजात को वहीं पास के नाले में बहा दिया। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोतवाली में तैनात पीआरडी जवान पर हमला, घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119