पिता के अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार की कार अज्ञात वाहन से टक्कराई, -चालक की मौत, तीन गंभीर घायल

रामनगर चिल्किया चौराहे के पास भीषण सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 5:30 बजे नेशनल हाईवे 309 पर चिल्किया चौराहे के पास हुआ। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।
बताया गया कि कार सवार सभी लोग दिल्ली से अल्मोड़ा के चौखुटिया जा रहे थे। ये सभी चौखुटिया निवासी विक्रम सिंह के पिता के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। बताया गया कि विक्रम सिंह ने अपने परिवार के लिए दिल्ली से स्विफ्ट डिजायर कार बुक की थी, कार में उनके साथ उनकी बहन सुनीता और रिश्तेदार भी सवार थे, दुर्घटना में कार चालक सुरेंद्र सिंह जो कि गैरसैण का रहने वाला था, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, गंभीर रूप से घायल विक्रम सिंह, सुनीता और जगत सिंह को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रिफर किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com