मोटाहल्दू पदमपुर देवलिया में हाथियों का आतंक-

Ad
खबर शेयर करें

बाउंड्री तोड़कर घनी आबादी में घुसे हाथी-

मोटाहल्दू। –ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के अंतर्गत इन दिनों हाथियों का आतंक छाया हुआ है। अब हाथी खेत का नुकसान करने के बाद हाथी घनी आबादी में आना शुरू हो गए हाथियों द्वारा ग्रामीणों की बाउंड्री वाल भी तोड़ दी गई है। ग्राम पंचायत के अंदर पदमपुर -सूपी भगवानपुर में हाथियों द्वारा विगत 2 महीने से किसानों की खेती में जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। कोई भी उच्च अधिकारी नुकसान का जायजा लेने अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।

तोड़ी गयी दीवार
निरीक्षण करती राजस्व उपनिरीक्षक

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी की पहल पर राजस्व उपनिरीक्षक सुनीता लोहानी ने किया निरीक्षण-

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी के बार बार राजस्व विभाग तथा बन विभाग में शिकायत करने के बाद आज राजस्व उपनिरीक्षक सुनीता लोहिनी तथा वन विभाग के फॉरेस्टर आनंद बल्लभ पंत ने ग्राम पंचायत में हुए नुकसान का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि इसका उचित मुआवजा सरकार से आपको दिलवायेगे। वार्ड सदस्य नंदन भट्ट ने कहा कि 2018 ,19 ,20 का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चैत्र नवरात्रि -मां वैष्णो देवी की अटका आरती होती है बेहद खास, ऑनलाइन बुकिंग कराना आवश्यक

निरीक्षण करने के दौरान मौके पर पीड़ित किसान पूर्व प्रधान कमला दुर्गापाल, रवि कबडवाल, मुरलीधर भट्ट, आनंद बल्लभ भट्ट, विजय भट्ट, जीवन जोशी, भैरव दत्त फुलारा, बसंत बल्लभ फुलारा, कांति बल्लभ कबडवाल, रमेश चंद्र कांडपाल, चंद्रशेखर कांडपाल, गौरव कबडवाल आदि किसान मौके पर मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119