माना कि विपदा पड़ी है भारी, हर पीड़ित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है खाकी-पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

भतरौजखान पुलिस ने भारी बारिश के कारण एक मकान का आंगन ढह जाने पर परिवारजनों को सुरक्षित दूसरे घर में ठहराया

श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सर्तक करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना होने पर तत्काल मौके पर पहुचकर जनसहायता हेतु निर्देशित किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएससी संचालक शादी का झांसा देकर 12 साल से करता रहा युवती से दुष्कर्म -पत्नी समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज


जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश से भतरौजखान क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम मोहनरी में 01 मकान का आंगन ढह जाने की सूचना थाना भतरौजखान पुलिस को मिली जिस पर थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए मकान में रह रहे परिवारजनों को अन्यत्र सुरक्षित दूसरे घर में ठहराया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राम पंचायत जयपुर खीमा से ग्राम प्रधान प्रत्याशी सीमा पाठक ने चुनाव प्रचार के दौरान गिनाई उपलब्धियां

पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस हेल्पलाईन नम्बर- डायल 112 व थाना भतरौजखान के सरकारी मो0 नम्बर- 9411112884 पर सूचना देने हेतु बताया गया। उक्त ग्राम राजस्व क्षेत्र होने के कारण स्थानीय राजस्व उ0नि0 को अग्रिम कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119