अवैध रूप से खनन करने वाले को ग्रामीणों ने दबोचा
अल्मोड़ा 25 जुलाई: यहां निकटवर्ती ग्राम सरसों की संयुक्त भूमि से कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कर जब पत्थर गाड़ी में भरे जा रहे थे तो ग्रामीणों ने अवैध रूप से खनन कर रहे पत्थर ले जा रहे व्यक्ति को धर दबोचते हुए पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया ग्राम सरसों निवासी दीवान सिंह बिष्ट पुत्र सुंदर सिंह ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन में अवगत कराया कि बीते 23 जुलाई की रात्रि 10 बजे ग्राम सरसों की संयुक्त भूमि में कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कर वाहन संख्या यूके 01-1021 सीए से पत्थर को ले जाने की सूचना पर गांव के पूर्व प्रधान ग्राम पहरी सोनू बिष्ट दीवान सिंह बिष्ट भूपेंद्र सिंह बिष्ट व अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन में पत्थर की लोडिंग कर रहे वाहन चालक राजू को भी धर दबोचा तथा इसकी सूचना कोतवाली व धारानौला पुलिस चौकी को दी।
जिस पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। शिकायतकर्ता दीवान सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अवैध रूप से खनन कर पत्थर ले जा रहे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com