दिल्ली संसद में गूंजेगी गदरपुर की मुस्कान की आवाज, उत्तराखंड से एकमात्र प्रतिभागी चयनित

खबर शेयर करें

गदरपुर। गदरपुर निवासी मुस्कान चावला 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत देश के कैबिनेट मंत्रियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में संसद को संबोधित करेगी। पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर इस बार आयोजित कार्यक्रम के लिए देश के 25 में से 8 राज्यों के प्रतिभागी चयनित हुए हैं, जिसमें उत्तराखंड से मुस्कान इकलौती प्रतिभागी है जिसको मालवीय जी की जीवनी व विचारधारा पर बोलने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में स्क्रीनिंग के बाद चयनित किया गया। मुस्कान चावला शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी। सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर से शिक्षा ग्रहण करने वाली मुस्कान ने पढ़ाई के साथ भाषण की कॉलेज, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अनेकों पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

मुस्कान को भाषण में ऑल इंडिया से दो बार स्पेशल जूरी अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया। मुस्कान ने राष्ट्रीय युवा भाषण प्रतियोगिता में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया। नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के पद पर कार्यरत मुस्कान ने समय-समय पर गदरपुर में सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वच्छता जागरूकता व खेलकूद आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया है।  मुस्कान चावला पंडित मदन मोहन मालवीय की विचारधारा से प्रेरित होकर अपने चयन से बेहद उत्साहित है और उसने संसद में बोलने की पूरी तैयारी कर रही कर ली है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119