एक ही दिन में बदले मौसम ने कई रंग, अचानक हुई बर्फबारी,
अल्मोड़ा। नगर के कई क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम ने कई रंग बदले। सुबह हल्की धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई। वहीं दिन चढ़ने तक आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। दोपहर करीब सवा बजे लोगों के दिल खिल गए जबकि हल्की हवाओं के साथ बर्फ पड़नी शुरू हो गई।
दरअसल, गुरुवार को दोपहर को आसमान में हलके बादल थे और वहीं बारिश शुरू होने के साथ सीधे बर्फ पड़नी शुरू हो गई। सीजन की पहली बर्फबारी का लोगों ने आनंद उठाया। बताते चलें कि इस सीजन में जहाँ बारिश भी अपेक्षा से काफी कम हुई है वहाँ अचानक से बर्फ पड़ना लोगों के लिए किसी अचरज से कम नहीं था। हालाँकि हल्की बर्फ पड़ी लेकिन लोगों ने बर्फ़बारी का आनंद उठाया। बर्फ़बारी के बाद करीब तीन बजे से आसमान से बादल साफ़ हो गए और चटक धूप निकल आई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

कमरे में फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, डेढ़ साल की बच्ची की चीख पर खुली घटना