सुविख्यात कवियों के सानिध्य संगोष्ठी आज-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रविवार 22 मई को राबाइका हल्द्वानी के सभागार में सायं तीन बजे से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कुमांऊके प्रख्यात लेखकों की छह पुस्तकों का विमोचन होगा। पांच पुस्तकें कुमांउनी में तथा एक पुस्तक हिंदी में है। कुमांउनी लेखकों में जगदीश जोशी की मेरि लेखी चिट्ठी म्यारै नाम, देवकी महरा की यादों बर्यात, तारा पाठक की मनक निशाश डा.भगवती पनेरू की भावूंकि बौछार, इकचालीस बार, डा.प्रदीप उपाध्याय की पहाड़ैकि इज और हिंदी में डॉ.गजेन्द्र बटोही का आंचलिक कहानी संग्रह माटी का दर्द शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रदेश भर के सुविख्यात कवियों के सानिध्य में एक कवि संगोष्ठी भी प्रस्तावित है। प्रमुख कवियों में विनोद पंत हरिद्वार, त्रिभुवन गिरि महाराज अल्मोड़ा, हेमंत बिष्ट नैनीताल, डॉ.प्रभा पंत हल्द्वानी, राजेन्द्र ढैला, त्रिवेन्द्र जोशी, सुन्दर लाल मदन, धर्मेन्द्र पाण्डेय, गौरव त्रिपाठी, दीपांशु कुंवर, बीना बड़शीलिया, संजय पाठक, गोविंद बल्लभ बहुगुणा एवं डॉ. हेमा कार्की आदि अपनी रचनाओं से मंच को गरिमा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत लता कुंजवाल के शकुनाखर से होगी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.पीसी बाराकोटी, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक, अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात इतिहासकार लोक संस्कृति कर्मी, लेखक, कवि डॉ. प्रयाग जोशी, पूर्व प्रो. डॉ. डीके पनेरू, जुगल किशोर पेटशाली एवं डॉ. हयात सिंह रावत होंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. गजेन्द्र बटोही, स्थल संयोजिका एवं सारस्वत अतिथि देवकी आर्या प्रधानाचार्या एवं संचालन डॉ. प्रदीप उपाध्याय करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119