ब्रश बनाने की मशीन पर काम कर रहे युवक की कटी अंगुलियां

खबर शेयर करें

काशीपुर। ब्रुश बनाने की मशीन पर काम कर रहे युवक की मशीन में हाथ की अंगुलियां आने पर अंगुलियां  कट गई। परिजनों ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत नाजुक होने पर उपचार कर रहे डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।  वीरपुरी गांव निवासी घायल युवक के पिता चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उनके गांव में ही बु्रश के हत्थे बनाने की मशीन लगी है। उनका पुत्र हिमांशू 22 वर्ष शुक्रवार की रात्रि 9 बजे पुरुष का हत्था बनाने की मशीन पर कार्य कर रहा था कि अचानक से उसका हाथ मशीन की चपेट में आ गया।

जिससे उसके दांये हाथ की उंगलियां कट गयी। कारीगरों ने आनन-फानन में मशीन को बंद किया। युवक के परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार कर रहे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में सर्जन नहीं होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक घटना की कोई तहरीर नहीं आई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119