पत्नी से काम के पैसे लेने की बात कहकर युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज

हल्द्वानी। एक युवक अपनी पत्नी से काम के पैसे लेने की बात कहकर लापता हो गया। पत्नी ने उसे कई जगहों पर खोजा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। पीड़ित पत्नी की तहरीर के आधार पर अब पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू दी है।
बनभूलपुरा निवासी सलमा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसका पति मो. उमर 24 जनवरी को उसे मायके में छोड़कर अगले दिन सुबह किसी से काम के पैसे लेने की बात कहकर घर से निकल गए। इसके बाद न तो उनका फोन आया और न ही उनका कोई पता चला। डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पति का कोई सुराग नहीं मिलने पर सलमा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com