ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं -बोलेरो में क्षमता से दोगुनी मिली सवारियां, लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई

खबर शेयर करें

चम्पावत। हादसों और लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के बाद भी ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है। मंगलवार को रीठासाहिब पुलिस के चेकिंग अभियान में आठ सीट में पास बोलेरो में 16 सवारियां मिली। पुलिस ने बोलेरो चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। पुलिस ने इसके अलावा एक पिकअप और एक को बाइक भी सीज कर चालकों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। एसपी अजय गणपति ने सभी थाना प्रभारियों को ओवरलोड वाहनों और क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई और चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में रीठासाहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बोलेरो वाहन संख्या यूके 03 टीए 0757 में क्षमता से दोगुनी सवारियां पाई गईं। पुलिस ने चालक पुष्कर परवाल के लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। इसके अलावा अवैध खनिज सामग्री ले जा रहे पिकअप तथा बिना कागजात दौड़ाई जा रही बाइक को भी पुलिस ने सीज कर दिया। दोनों वाहनों के चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में एसआई तेज कुमार, हेड कांस्टेबल हरीश नाथ, कांस्टेबल वीर सिंह, मनोज कुमार, सुमित राणा आदि शामिल रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती की फर्जी आईडीके जरिये आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोपी की पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत निरस्त -तीन दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण करने के निर्देश
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119