लालकुआं से आवागमन होगा, काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का-

खबर शेयर करें

बरेली 21 अक्टूबर, 2021 :  इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम-रामपुर रेल खंड में मिट्टी का कटान व जल भराव के कारण निम्न गाड़ियों के संचलन में आंशिक संशोधन किया गया हैः-


– 05013/05014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर, 2021 से 07 नवम्बर, 2021 तक लालकुआं-जैसलमेर-लालकुआं के मध्य चलायी जायेगी। यह गाड़ी लालकुआं-काठगोदाम-लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग मामले में पुलिस से की शिकायत

इसके अतिरिक्त 21 अक्टूबर, 2021 से निम्न गाड़ियों को निर्धारित मार्ग एवं समय पर काठगोदाम से चलाया जा रहा है :-
– 02039/02040 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष गाड़ी।- 03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी।- 04125/04126 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी।- 05043/05044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी।- 04690/04689 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी।- 04667/04668 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी।- 02091/02092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119