आवाज लगाकर कर रहे थे सट्टे की खाईबाड़ी, काठगोदाम पुलिस ने किया दो माललों में दो को गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर *सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने जाने के निर्देश* पर *काठगोदाम थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा *दो अलग-अलग मामलों 02 व्यक्तियों के विरूद्व 13 जुआ अधिनियम में कार्यवाही* की गयी है।

      दिनांक 08.12.2022 *उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह चौकी प्रभारी दमुवाढ़ूंगा* द्वारा पुलिस टीम का0 योगेश कुमार, का0 उमेश कुमार, द्वारा दौराने चैकिंग दो मामले में क्रमशः

1- मंशुर अली उर्फ शिब्बू उम्र- 35 वर्ष पुत्र मुनब्बर अली निवासी- कालटैक्स नियर एसएसबी कैम्प काठगोदाम सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये गिरफ्तार किया गया कब्जे से सट्टे में लगाई गई धनराशि 2540/- रू व पेन,सट्टे की पर्ची बरामद की गयी।
2- वसीम पुत्र यासिन उम्र- 28 वर्ष निवासी- गोलाहेड नियर नगर निगम इण्टर कालेज द्वारा रामलीला मैदान के पास सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये गिरफ्तार किया गया कब्जे से सट्टे में लगाई गई 10430/- रू व पेन, सट्टे की पर्ची बरामद की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज


दोनों के विरूद्व थाना काठगोदाम में मु0अ0सं0- 184 एवं 185 धारा- 13 जुआ अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। इलाके में आवाज लगाकर सट्टे पर्ची लगाकर हार-जीत के बाजी लगाते हुए जुआ खिलवाने वालों पर पुलिस सतर्क दृष्टि बनाये हुए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119