तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 प्रारंभ

खबर शेयर करें



हल्द्वानी। शुक्रवार को ओपटिमम टेनिस एकेडेमी, रावत फार्म, चूनाखान बैलपड़ाव में तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2023 का सुभारंभ हो गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति श्री साकेत अग्रवाल जी, प्रबन्धक बीएलएम एकेडेमी, गोरापडाव हल्द्वानी को डा0 समीर वर्मा(अध्यक्ष,डीटीए, नैनीताल) जी ने पुष्प गुच्छ व सम्मान पट्टिका देकर सम्मानित किया। श्री अग्रवाल जी ने हमारे जीवन में खेलों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अथिति एस पी सिंह,अध्यक्ष, उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून) को पुष्प गुच्छ व सम्मान पट्टिका देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग एक दर्जन खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें रानीखेत से अंतराष्ट्रीय सीनियर टेनिस खिलाड़ी सुमित गोयल, देहरादून जनपद से अविनाश कुंवर, सचिन कुमार, विजेंद्र चौहान, पी के वालिया, 26वें आल इंडिया फॉरेस्ट मीट 2023 के पदक विजेता मान सिंह(देहरादून), मोहित सिंह राठौर(रामनगर), देवेन्द्र सिंह बिष्ट(हल्द्वानी) प्रमुख हैं जबकि अंडर 14 का उदीयमान खिलाड़ी मानस तिवारी (रामनगर) ने प्रतियोगिता की मेंस ओपन केटेगरी में प्रतिभाग कर सबको अचंभित कर दिया है। इस प्रतियोगिता के आयोजित किए जाने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय श्रेत्र में टेनिस खेल को प्रमोट करना है। आज विभिन्न आयुवर्ग में कुल 21 मैच खेले गये जिसमें, मैंस ओपन सिंगल्स में तनुज ने मानस को 7-1से दौलत सिंह ने रजत कुमार सती को 7-3 से सागर शर्मा ने रितुराज पटवाल, डबल्स में सुमित तिवारी व मानस तिवारी की जोड़ी ने रजत कुमार सती व देवेन्द्र बिष्ट को 7-4,35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में सिंगल्स में सन्तोष कुमार ने चिनमय गैरेला को 7-2 से आशीष बिष्ट ने रतन राय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में एल एम जोशी ने केसी सेम आल को 7-0 से, 55 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में संदीप रावतने डीएस रावत को ,65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की डबल्स मैच में एस आर गुप्ता व एच एस बिष्ट की जोड़ी ने अजय एलहेंस व आर साह की जोड़ी को पराजित किया। ।प्रतियोगिता में लगभग 80 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आज के ऊधघाटन समारोह का संचालन हर्ष गोयल ने किया, इस अवसर में संरक्षक श्री ललित बेलबाल(वरिष्ठ अधिवक्ता, हाईकोर्ट, नैनीताल), कोषाध्यक्ष श्री रजत कुमार सती, अतिरिक्त आयुक्त श्री डी0एस रावत, सेवानिवृत्त (आयकरविभाग), श्री राघवेन्द्र साह मालिक इंडिया होटल नैनीताल, श्री जी0एल0साह,अमर जगाती,दर्शकों ने ऊद्घाटन समारोह मे भाग लिया। डीटीए नैनीताल के सचिव श्री हेम कुमार पांडेय ने बताया कि कल अगले राऊंड व क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बैंक में बंधक जमीन का सौदा कर 50 लाख ठगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119