बैंक खाते से तीस हजार उड़ाने वाले शातिर गिरफ्तार – झारखंड के गिरिडीह जिले से दबिश देकर दबोचा
अल्मोड़ा 29 जून : विकास खंड स्याल्दे के वेतनधार निवासी एक ग्रामीण के खाते से बैंक अधिकारी तीस हजार रुपये की ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के तार झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बीते 30 अप्रैल 2018 को वेतनधार निवासी दौलत सिंह पुत्र बचे सिंह को एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर उनसे उनका एटीएम और ओटीपी नंबर पूछ लिया। थोड़ी ही देर में दौलत सिंह के खाते से ती हजार रुपये निकाल लिए गए। दौलत ने इसकी सूचना तत्काल राजस्व उपनिरीक्षक पयालगांव को दी। उक्त मामले को राजस्व क्षेत्र से स्थानांतरित कर रेगुलर पुलिस को सौंपा गया। एसएसपी पंकल भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह और सर्विलांस टीम को सतर्क किया और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्त की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने बीते दिनों झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले में दबिश दी और साइबर ढगी करने वाले आशीष कुमार पुत्र विनोद राम निवासी बेलाटाड़, थाना बद्धीहा को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

एक दिसम्बर से पहले भवाली सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का प्रस्ताव पेश करें : हाईकोर्ट
राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या, अल्मोड़ा में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा-निवारण पर परामर्श कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री धामी स्वच्छता में लापरवाही पर नाराज, उठाई झाड़ू -कठोर कार्रवाई की चेतावनी
विधायक डॉ. बिष्ट ने 55 पात्र को वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक