दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी का माहौल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह डर और दहशत का माहौल उस समय बन गया, जब दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो प्रतिष्ठित कॉलेज — रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज — को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि कॉलेज परिसरों में तीन आरडीएक्स आधारित आईईडी लगाए गए हैं, जिनमें से एक को दोपहर 1:15 बजे विस्फोट के लिए सेट किया गया है।

धमकी मिलते ही दोनों कॉलेज परिसरों को तुरंत खाली कराया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। सूचना पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDS), डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर विस्तृत तलाशी अभियान में जुट गई। पूरे परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने फिलहाल धमकी को फर्जी (हॉक्स) मानते हुए ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर जांच शुरू कर दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आज नैनीताल जनपद के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री धामी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अचानक मिली धमकी के बाद छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। कई कक्षाओं और परीक्षाओं को तात्कालिक रूप से स्थगित कर दिया गया। हालांकि त्वरित कार्रवाई के चलते हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहे और किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुर्का पहनाकर नानकमत्ता ले जाई गईं दो किशोरियां बरामद, दो युवक चिन्हित

गौरतलब है कि इससे पहले भी 18 नवंबर को द्वारका और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूलों, तथा साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में इसी तरह की धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिनमें भी कोई विस्फोटक नहीं मिला था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्दूचौड़: प्रतिष्ठित व्यवसायी दंपत्ति की आत्महत्या से इलाके में शोक की लहर

पुलिस का कहना है कि बार-बार सामने आ रही ऐसी धमकियां गंभीर चिंता का विषय हैं और ऐसे मामलों की जड़ तक पहुँचने के लिए विशेष जांच की जा रही है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119