दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी का माहौल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह डर और दहशत का माहौल उस समय बन गया, जब दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो प्रतिष्ठित कॉलेज — रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज — को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि कॉलेज परिसरों में तीन आरडीएक्स आधारित आईईडी लगाए गए हैं, जिनमें से एक को दोपहर 1:15 बजे विस्फोट के लिए सेट किया गया है।
धमकी मिलते ही दोनों कॉलेज परिसरों को तुरंत खाली कराया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। सूचना पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDS), डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर विस्तृत तलाशी अभियान में जुट गई। पूरे परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने फिलहाल धमकी को फर्जी (हॉक्स) मानते हुए ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर जांच शुरू कर दी है।
अचानक मिली धमकी के बाद छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। कई कक्षाओं और परीक्षाओं को तात्कालिक रूप से स्थगित कर दिया गया। हालांकि त्वरित कार्रवाई के चलते हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहे और किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 18 नवंबर को द्वारका और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूलों, तथा साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में इसी तरह की धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिनमें भी कोई विस्फोटक नहीं मिला था।
पुलिस का कहना है कि बार-बार सामने आ रही ऐसी धमकियां गंभीर चिंता का विषय हैं और ऐसे मामलों की जड़ तक पहुँचने के लिए विशेष जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
मोतीनगर में नशेड़ियों का आतंक -दहशत में व्यापारी व स्थानीय लोग -होटल में तोड़फोड़ के बाद भी कार्रवाई न होने से आक्रोश