तीन दिवसीय गोलज्यू महोत्सव 26 सितंबर से

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी में आगामी 26 सितंबर से होने वाले तीन दिवसीय गोलज्यू महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां तेज हो गई है। शुक्रवार को मालरोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर समिति के सदस्यों ने बताया कि रैमजे इंटर कॉलेज परिसर में महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य एवं गायन, ऐपण, मेहंदी आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा हर रोज स्टार नाइट भी होगी।

उन्होंने बताया कि आगमी 26 सितंबर सोमवार से महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं, महोत्सव के दौरान उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजराज समेत राजस्थान के लोक कलाकार महोत्सव में अपनी सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे। पत्रकार वार्ता में समिति के प्रकाश सिंह बिष्ट, नंदादेवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा, तारा चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119