बिंदुखत्ता में कक्षा 10 की तीन नाबालिग छात्राएं लापता -परिजनों में चिंता, पुलिस को मिले अहम सुराग
लालकुआं/नैनीताल। बिंदुखत्ता क्षेत्र के घोड़ानाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में अध्ययनरत कक्षा 10 की तीन नाबालिग छात्राएं शनिवार को स्कूल के लिए घर से निकलीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। छात्राओं के अचानक लापता होने से परिजनों में चिंता का माहौल है। परिजनों की तहरीर पर लालकुआं कोतवाली में तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ानाला क्षेत्र में रहने वाले अलग-अलग परिवारों की ये तीनों छात्राएं शनिवार की सुबह अन्य बच्चों के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं। जब शाम तक वे घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की। इस दौरान साथी छात्राओं से बातचीत करने पर जानकारी मिली कि तीनों छात्राएं उस दिन स्कूल पहुंची ही नहीं थीं। यह सुनते ही परिजन घबरा गए और तत्काल उनकी तलाश तेज कर दी।
काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने लालकुआं कोतवाली पहुंचकर तीनों के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। एक साथ तीन नाबालिग छात्राओं के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस सर्विलांस की मदद से छात्राओं की तलाश कर रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि लापता छात्राओं के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और पुलिस जल्द ही उन्हें सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करेगी। तीनों छात्राओं की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

कालाढूंगी–रामनगर मार्ग पर सवारी बस पलटी, कई यात्री घायल
हल्दूचौड़ में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर गिरफ्तार