नकली नोट खपाने वाले गिरोह के तीन और सदस्य गिरफ्तार -राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार

खबर शेयर करें

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नकली नोट खपाने के मामले में आज 11वीं गिरफ्तारी करते हुए कई खुलासे किए हैं।

विदित रहे कि लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा नकली नोट खपाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 9 अक्टूबर को लालकुआं पुलिस ने नकली नोट खपाने के गिरोह का पर्दाफाश किया था। जिसमें सबसे पहले लालकुआं के सर्राफ शिवम वर्मा को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद छह अन्य सदस्यों को जिनमे बरेली सीबीगंज निवासी आसिफ अंसारी उर्फ आशिक, यही के दूसरे निवासी सैयद मोजम अली, संजयनगर हाथीखाना निवासी मोहम्मद अली, विकासपुरी खैरानी लालकुआं निवासी विनोद कुमार, यही का निवासी संतोष कुमार और घोड़ानाला निवासी विजय टम्टा को गत 3 दिन पूर्व गिरफ्तार करते हुए इनसे 3 लाख रुपए के नकली नोट जप्त किये थे, इसके बाद अभियुक्त सलमान खाँ को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 500 रूपये के 79 नकली नोट कुल-39500 रूपये बरामद किये थे, 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी

गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से नकली नोट मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किए गए ज्वेलर्स शिवम वर्मा के खाते में अवैध ट्रांजेक्शन करने वाले 03 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, उक्त आरोपी नाम पता छिपाकर उक्त खातों को आनलाईन गेमिंग एप, बाइनेंस एप्प, 99 ईसीएच टेलीग्राम ग्रुप से आने वाले रूपयों को क्रिप्टो कैरेंसी में इन्वैस्ट करते थे,

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार अभियुक्त शिवम वर्मा के बैंक खाते मे हुए संदिग्ध ट्राॅन्जक्शन बावत बैंक प्रबन्धक द्वारा थाने में एक तहरीर दी गयी थी तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में धारा 66 सी आईटीएक्ट पंजीकृत किया गया। मुकदमें में शिवम वर्मा के खाते की जांच की तो अभियुक्त शिवम वर्मा के खाते मे आये उक्त पैसा क्रमशः रिहान, शाकिर खान एवं संदीप पंवार के माध्यम से आना पाया गया, तथा विवेचना में पाया कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा लोगो से अपनी पहचान छिपाकर उक्त खाते ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से पैसे लिए गए। जिसके पश्चात तीनो को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए उक्त आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों से कमीशन के बेस पर जीएसटी खातो का विवरण लेते हैं, तथा अपना नाम पता छिपाकर उक्त खातों को आनलाईन गेमिंग एप बाइनेंस एप्प, 99 ईसीएच टेलीग्राम ग्रुप बनाकर लगाते है, तथा उनसे जो पैसा आता है वो इन खातो में लेते हैं, तथा उक्त रूपयों को पैसो क्रिप्टो कैरेंसी में इन्वैस्ट करते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

उक्त तीनों को 35(3) BNSS का नोटिस तामिल कराया गया है, पकड़े गए आरोपियों में रिहान पुत्र साबिर निवासी रम्पुरा थाना भोजीपुरा जिला बरेली, शाकिर खान पुत्र साबिर निवासी रम्पुरा माफी थाना भोजीपुरा जिला बरेली और संदीप पंवार पुत्र स्व० हरदेव पंवार निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे चन्देरिया थाना चित्तौडगढ राजस्थान है, जिनका चालान कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि नकली नोटों के साथ पकड़े गए अभियुक्त शिवम वर्मा के यूपी और राजस्थान से तार जुड़े हुए हैं जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119