महिला व्यापारी नेता के घर व दुकान में शराब के नशे में हुड़दंग व पथराव करने वाले तीन हुड़दंगी गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। महिला व्यापारी नेता के घर व दुकान में शराब के नशे में हुड़दंग व पथराव करने वाले तीन हुड़दंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार चल रहे दो और लोगों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि रेशमबाग आरटीओ चौकी क्षेत्र में रहने वाली ज्योति अवस्थी ने मुखानी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उनके आवास के निचले हिस्से में ही उनकी अरविंद डेयरी के नाम से दुकान है। रविवार देर रात करीब ढाई बजे दो बाइक सवार चार पांच युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंचे। वह कुछ देर वहीं रुके रहे और फिर अचानक दुकान पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही वह गालियां भी दे रहे थे। पथराव में दुकान के बाहर लगा एलईडी बोर्ड व अन्य सामान टूट गए। आरोपियों की यह पूरी हरकत वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह नशे में धुत पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर युवकों को तलाश शुरू कर दी थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने चेकिंग बैरियर तोड़ा, दरोगा की वर्दी फाड़ी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुकेश अग्रवाल पुत्र श्याम मोहन अग्रवाल निवासी कमलुवागांजा मुखानी, अक्षत क्वीरा पुत्र संजय क्वीरा निवासी कमलुवागांजा मुखानी, सुमित बिष्ट पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी धौलाघट सोमेश्वर अल्मोड़ा को हिरासत में लिया है। जबकि दो अन्य युवकों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए तीनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम में मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता, आरटीओ चौकी प्रभारी बलवंत सिंह कंबोज, एएसआई सुमित कुंवर, कांस्टेबल रविन्द्र खाती, सुनील आगरी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119