बाघ ने गौलापार के जगतपुर गांव में बाड़े में बंधी बकरियों पर किया हमला
हल्द्वानी। गौलापार में एक बार फिर से बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। बाघ ने गौलापार के जगतपुर गांव में बाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
जगतपुर ग्राम पंचायत में महेंद्र सिंह धमी ने बकरियों के बाड़ा बना हुआ है। रोजाना की तरह बकरियों को बाड़े में बंद कर परिवार सो गया। रात लगभग तीन बजे बाघ ने बकरियों के बाड़े में हमला कर दिया। बकरियों की मिमयाने की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं गांव में बाघ की दस्तक मिलते ही ग्रामीणों में फिर दहशत पैदा हो गई है। ग्राम प्रधान पुष्पा भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में बाघ का आतंक फिर पसरने लगा है। उन्होंने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल ने कहा कि गौलापार क्षेत्र में लंबे समय से बाघ का आतंक बना हुआ है। लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने किसान को मुआवजा देने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com