आपसी बयानबाजी को छोड़कर भविष्य की रणनीति पर मंथन करने का समय: सती

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 21 मार्च । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री एड केवल सती ने प्रेस को दिए अपने बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार नेताओं की आपसी बयानबाजी से कांग्रेस पार्टी का आम कार्यकर्ता बहुत ही आहत हैं। सती ने कहा कि जब कि वर्तमान समय चिन्तन व मनन करने का है जनादेश को स्वीकार करते हुए भविष्य की रणनीति पर मंथन करने का है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता

सती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बदौलत जो लोग बड़े बड़े पदों में रहे वे ही लोग आज कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं जिससे भविष्य के सपने देखने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। आज कांग्रेस पार्टी के कमजोर होने से प्रदेश व देश कमजोर हो रहा है अगर देश को मजबूत करना है तो कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना पड़ेगा। इसके लिए आपसी गुटबाजी भी खत्म करनी होगी कांग्रेस पार्टी के हाईकमान को भी सोच समझकर ही प्रदेश कांग्रेस पार्टी में जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119