गंगोलीहाट में टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त -दो की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें

गुरुवार देर रात्रि करीब 11 बजे  गंगोलीहाट पुलिस को  सूचना मिली कि ग्राम कोठेरा के समीप एक टिप्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । सूचना पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी  मय टीम के रैस्क्यू उपकरणों सहित मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि टिप्पर संख्या UK05CA -1146 सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिरा हुआ है, जिसमें चार लोग सवार थे ।

पुलिस द्वारा बिना देर किये त्वरित ग्रामीणों की मदद से चारों को खाई से निकालकर मुख्य सड़क पर लाया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र गंगोलीहाट पहुँचाया, जिसमें भूपेन्द्र सिंह पुत्र सोबन सिंह निवासी मल्लाधुरा, खिरमाण्डे, उम्र 38 वर्ष तथा कृष्णा सिंह नेगी पुत्र स्व0 हरीश सिंह नेगी निवासी सुरखाल थाना गंगोलीहाट उम्र 30 वर्ष को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । घायलों में योगराज सिंह व राजेन्द्र सिंह का प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया । 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एटीएम से निकाल सकेंगे ईपीएफ का रुपया

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119