जन समस्याओं के निराकरण के लिए समाज कल्याण विभाग ने लगाया शिविर-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। आज विकास खंड भिकियासैण के न्याय पंचायत चौनलिया के अटल आदर्श रा. इ.‌ काॅलेज चौनलिया में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक नागरिकों तक सेवाएं उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किये जाने के उद्देश्य से जनपद में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में खण्ड विकास अधिकारी सुधीर सिंह नेगी, सहायक समाज कल्याण‌ अधिकारी राजेन्द्र सिंह, बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, सहकारिता विभाग, युवा कल्याण विभाग, स्वजल परियोजना विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, जल संस्थान, राजस्व विभाग, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक, भतरौंजखान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक पर बेटी के फोटो वायरल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप

मंच संचालन सतीश चन्द्र पाण्डे द्वारा किया गया। शिविर में सभी विभागों द्वारा विभागीय जानकारियां एवं रोजगार सम्बंधित जानकारियां दी गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन सम्बंधित एवं बहुउद्देश्य वित्त विकास निगम के स्वरोजगार सम्बंधित जानकारियां दी गई। शिविर में 12 शिकायतें प्राप्त हुई, 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, अन्य शेष शिकायतें सम्बंधित विभाग को प्रेषित किया गया। शिविर में पेंशन फार्म वितरण- 20, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट- 01, मंगलदल फार्म वितरण- 09, परिवार रजिस्टर जारी- 35, राशन कार्ड से संबंधित जांच- 08, राशन कार्ड संसोधन- 05, पी. एम. किसान सम्मान निधि फार्म प्राप्त- 06 वितरण की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119