ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने बाइक को रौंदा, दो युवकों की मौत
एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि उनके दो साथी घायल हो गए। घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है। रविवार की रात महादेव नहर के पास श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट की ओर से संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए ग्राम धीमरखेड़ा के तीन और रामपुर निवासी एक युवक भी आया था। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। देर रात बाजपुर रोड पर छठ पूजा घाट के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर आयोजन स्थल से पहुंचे लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने ग्राम धीमरखेड़ा निवासी 21 वर्षीय सचिन पुत्र रजनी को मृत घोषित कर दिया।
जबकि दूसरे घायल 18 वर्षीय अंकुल पुत्र रामपाल की कुछ घंटे बाद मृत्यु हो गई। दोनों मृतक अविवाहित थे। सूचना पर पहुंचे एसआई रविंद्र गड़िया ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल धीमरखेड़ा निवासी अंकित पुत्र इंद्रपाल की हालत गंभीर है। जबकि रामपुर निवासी नन्नू पुत्र भोजराज की हालत खतरे से बाहर है। आईटीआई थाने के एसआई प्रकाश बिष्ट ने बताया कि घायल नन्नू ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से दुघर्टना होने की बात स्वीकार की है। सीसीटीवी फुटेज से ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे को लेकर मृतकों के परिजनों में कोहराम है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com