वुडब्रिज स्कूल, भीमताल में पारंपरिक कला कार्यशाला का सफल आयोजन

खबर शेयर करें

भीमताल, 22 अगस्त 2025। वुडब्रिज स्कूल में आज पारंपरिक कला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भारत की समृद्ध लोककलाओं एपन और लिपन को सीखा। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ना तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था।

कला प्रशिक्षिका श्रीमती दीपिका बिष्ट के मार्गदर्शन में छात्रों ने इन कलाओं की बारीकियाँ सीखीं और उन्हें स्वयं बनाकर अपने विचारों को रंग और आकृतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। पूरे विद्यालय का वातावरण रंगीन डिज़ाइनों और उत्साह से भर गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बैठक में अहम निर्णय सर्वसम्मति से पारित

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता कर ने कहा – “इस प्रकार की कार्यशालाएँ विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होती हैं। यह न केवल कला के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाती हैं, बल्कि भारतीय लोककलाओं के संरक्षण और प्रसार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण योगदान है।”

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाप की करतूत से घर छोड़कर भागी तीन बेटियां -दिल्ली से सकुशल बरामद

कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों ने अपनी कलाकृतियाँ प्रदर्शित कीं, जिन्हें सभी ने सराहा। बच्चों ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताते हुए कहा कि वे भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119