यातायात कांस्टेबल से मारपीट, वर्दी फाड़ी, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

गलत दिशा में चौपहिया वाहन दौड़ा रहे हरियाणा के दो युवकों ने रोकने पर यातायात पुलिस के कांस्टेबल से मारपीट कर दी। मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवकों को पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हरिद्वार हाईवे पर जयराम आश्रम मोड पर यातायात पुलिस कांस्टेबल राजकुमार सोमवार को स्नान पर्व की डयूटी में तैनात था। इसी दौरान गलत दिशा से कार लेकर आ रहे युवकों का ऑटो रिक्शा चालक से विवाद हो गया। मौके पर पहुंचकर कांस्टेबल ने युवकों को समझाना चाहा तब वह उलटा उसी से ही उलझ गए। आरोप है कि युवकों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119