मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मी ने शराब पीकर मचाया हंगामा, गिरफ्तार

खबर शेयर करें

चंपावत। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान शराब पीकर आए द्वितीय मतदान अधिकारी द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया जिससे प्रशिक्षण में बाधा पैदा होने के साथ अफरा- तफरी मच गई।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के अनुसार उक्त मतदान कर्मी जीआईसी धुनाघाट में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है जिसके विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है तथा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद प्रशिक्षण की कार्रवाई पूर्ववत शुरू हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने कर्मचारियों को इस प्रकार के आचरण से बचने की सलाह देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लापता सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 साल बाद अपने घर पहुंचा -रुद्रप्रयाग की बटालियन ने शहीद को दी सलामी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119