धनतेरस व दीपावली पर्व पर हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्जन प्लान जारी

-18 से 20 अक्टूबर तक सुबह 9 से रात 10 बजे तक रहेगा प्रभावी, बाजार क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश वर्जित
हल्द्वानी। धनतेरस एवं दीपावली पर्व-2025 को देखते हुए हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विस्तृत डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था जारी की है। यह व्यवस्था 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।
निर्धारित अवधि में शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। दूध, गैस, तेल, सब्जी आदि आवश्यक सेवा से संबंधित वाहन भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।
बसों का डायवर्जन
रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज, सिटी और सिडकुल की बसें टीपी नगर तिराहा से होकर होंडा शोरूम तिराहा, तीनपानी गौलापार तिराहा, गौला रोड, नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक जाएंगी।
बरेली रोड से आने वाली बसें तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होकर इसी मार्ग से रोडवेज स्टेशन पहुंचेंगी।
कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें ऊँचापुल/लालडॉट तिराहा से पनचक्की चौराहा, हाईडिल तिराहा, तिकोनिया चौराहा होकर रोडवेज स्टेशन आएंगी।
पर्वतीय व काठगोदाम क्षेत्र से आने वाली बसें नैनीताल रोड से तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज/केमू स्टेशन पहुंचेंगी।
वहीं दिल्ली व अन्य स्थानों को जाने वाली वॉल्वो बसें भी गौलापार रोड का प्रयोग करेंगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
बरेली रोड से आने वाले छोटे वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए पर्वतीय क्षेत्रों को जाएंगे। अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा, आईटीआई तिराहा, मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
रामपुर रोड से आने वाले वाहन आईटीआई तिराहा से मुखानी चौराहा होकर गुजरेंगे।
कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन ऊँचापुल/लालडॉट तिराहा से पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौलापार रोड होकर तीनपानी से बाहर जाएंगे।
काठगोदाम क्षेत्र से आने वाले छोटे वाहन महारानी होटल तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा, पानी की टंकी मार्ग से एवं नैनीताल बैंक तिराहा से अर्बन बैंक तिराहा, जेल रोड तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
प्रवेश वर्जित क्षेत्र
मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल चौराहा व ताज चौराहा से किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े या दुपहिया वाहनों का बाजार क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दोपहिया वाहन मिनी स्टेडियम रोड के बाईं ओर पार्क होंगे।
नैनीताल रोड और रेलवे बाजार से आने वाले वाहन रामलीला मैदान व रेलवे स्टेशन में पार्क होंगे।
कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में पार्क करेंगे।
बरेली रोड से आने वाले वाहन लक्ष्मी शिशु मंदिर (मंगलपड़ाव) में पार्क करेंगे।
रामपुर रोड से आने वाले वाहन एचएन इंटर कॉलेज मैदान में पार्क करेंगे।
बाजार के व्यापारी सरस बाजार पार्किंग व सिंधी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैंड पार्किंग का प्रयोग करेंगे।
ऑटो/मैजिक स्टैंड
कालाढूंगी चौराहा व जेल रोड तिराहा से टैम्पू/ई-रिक्शा संचालित होंगे।
ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैंड बर्फ वाली गली से चलेंगे।
सिंधी स्वीट्स मैजिक स्टैंड व सरगम ऑटो स्टैंड, एचएन इंटर कॉलेज से संचालित होंगे।
मंगलपड़ाव के ऑटो, विक्रम व मैजिक स्टैंड लक्ष्मी शिशु मंदिर से आगे सड़क के बाईं ओर खड़े रहेंगे और वहीं से संचालित होंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com