नैनीताल रोड पर दर्दनाक हादसा: स्कूटी सवार युवक की बस की टक्कर से मौत

खबर शेयर करें

नैनीताल। नैनीताल रोड पर बुधवार सुबह ओके होटल के पास एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार निजी बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा में वृहद रोजगार मेला 8 नवंबर को

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान वजीर अहमद (35) पुत्र मोहम्मद नबी, निवासी उत्तर उजाला, बनभूलपुरा के रूप में हुई है। वजीर की मंगलपड़ाव में मोटर वाइंडिंग की दुकान थी। बताया जा रहा है कि वजीर का बेटा तिकोनिया स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। रोजाना की तरह बुधवार को भी स्कूल बस उसे लेने आने वाली थी, लेकिन जब बस नहीं आई तो वजीर बेटे को खुद स्कूटी से स्कूल छोड़ने गया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

स्कूल छोड़कर लौटते समय ओके होटल के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वजीर सड़क पर गिर पड़ा और बस के पहिए के नीचे आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  19 किलो चरस के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों को 15-15 साल की सजा

पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बस चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119