देवाल थाना क्षेत्र में दर्दनाक वाहन दुर्घटना, तीन की मौत–दो घायल
देवाल/चमोली। देवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, चौड़ क्षेत्र से कुछ लोग मोपाटा स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वाहन स्वामी नारायण सिंह (52 वर्ष) निवासी चौड़ ने अपनी इकोस्पोर्ट फोर्ड को ढलान पर न्यूट्रल में खड़ा कर हेंडब्रेक लगाया था। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने वाहन का हेंडब्रेक डाउन कर दिया, जिससे वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
दुर्घटना में मोहिनी देवी (42 वर्ष) पत्नी मानसिंह, निवासी कोटेरी चौड़, बसंती देवी (35 वर्ष) पत्नी कुंवर सिंह, निवासी चौड़, भजन सिंह (62 वर्ष) पुत्र बादर सिंह, निवासी चौड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं ज्योति (23 वर्ष) पुत्री गंगा सिंह, निवासी कोटेड़ा तथा खिलाफ सिंह (65 वर्ष) पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी चौड़ घायल हो गए। दोनों का उपचार पीएचसी देवाल में चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है तथा दुर्घटना के कारणों की गहन जांच जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

प्रेमी ने पिता, ताऊ और चाचा संग रचा षड्यंत्र, प्रेमिका की हत्या कर शव नदी में फेंका -महिला तीन माह से थी लापता