संकुल रानीबाग में विद्यालय प्रबन्धन समिति का प्रशिक्षण संपन्न

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। संकुल रानीबाग में दिनॉंक- 09/12/2024 से दिनॉंक- 18/12/24 तक तीन चरणों में विद्यालय प्रबंधन समिति (एस एम सी ) का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें रानीबाग, अमृतपुर, डहरा, अमिया, सूड़ी, डोलमार, सूर्याजाला, मोरा, दोगड़ा, हैड़ी, भद्यूनी, सलड़ी विद्यालयों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।


प्रशिक्षण में संकुल समन्वयक मनोज कुमार और संदर्भदाता अमिता क्वीरा ने सभी को समग्र शिक्षा, एस. एम. सी. के गठन और दायित्व, बालिका शिक्षा कार्यक्रम, आपदा प्रबंधन, विद्यालय विकास योजना आदि सम्बोधों पर जानकारी दी गयी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता


प्रशिक्षण में गोपाल जलाल, नरेश लोहनी, मुन्नी त्रिपाठी, मुन्नी चगेठा, साजिया खातून, राजेन्द्र महरा, कमलेश वर्मा, विद्या, कमला पाटनी, रेखा, ऊषा, अर्चना, कल्पना, प्रेमा बिष्ट ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119