खड़िया माइंस बंदी के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने ट्रांसपोर्ट नगर गेट में दिया एक दिवसीय धरना


हल्द्वानी। खड़िया माइंस बंदी के विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने ट्रांसपोर्ट नगर गेट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने उच्च न्यायालय से खड़िया माइंस को बहाल करने की मांग की है। शुक्रवार को कुमाऊं क्षेत्र की ट्रांसपोर्टर यूनियनों की शीर्ष संस्था उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के बैनर तले खड़िया माइंस की बंदी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर गेट में एकजुट हुए और उसे बहाल करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरना स्थल को संबोधित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि खड़िया माइंस बंद होने से ट्रक मालिकों, चालकों और ट्रांसपोर्ट से जुड़े अन्य लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। गाड़ियां खड़ी हो चुकी हैं, बैंक की किस्तें टूट रही हैं, और कर्ज़ बढ़ता जा रहा है। ट्रक ड्राइवर बेरोजगार हो गए हैं, वहीं मोटर पार्ट्स विक्रेता, टायर दुकानदार, मैकेनिक, पेट्रोल पंप व्यापारी आदि भी आर्थिक मार झेल रहे हैं। महासंघ ने उच्च न्यायालय से मांग करते हुए कहा कि वह ट्रांसपोर्ट कारोबार की पीड़ा को समझते हुए जनहित में खड़िया माइंस को खोलने के निर्देश सरकार को दे।
वक्ताओं ने कहा कि एक सख्त और ठोस खनन नीति बनाकर माइंस को उच्च मानकों के तहत सुचारू रूप से पुनः चालू किया जा सकता है। इसके साथ ही महासंघ ने चेताया कि यदि जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो ट्रांसपोर्टर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे। धरना प्रदर्शन में दयाकिशन शर्मा, राजेश पुरी, बृजेश तिवारी, कमल जोशी, राजेंद्र शर्मा, हेमंत रौतेला, विक्रम बिष्ट, भास्कर जोशी, हरीश जोशी, ललित रौतेला, ललित पाठक, वीरेंद्र सिंह, नंदू, शिव सिंह, गोपाल सिंह, नंदन सिंह, भूपेंद्र सिंह और इंदरजीत बिंद्रा सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com