साधुओं के भेष में दो आरोपियों ने सम्मोहित कर झपटी सोने की अंगूठी

खबर शेयर करें

रुड़की। साधुओं के भेष में दो आरोपियों ने एक व्यक्ति को सम्मोहित कर सोने की अंगूठी झपट ली। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंगूठी बरामद कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार सुनील चौधरी निवासी पीएल शर्मा रोड मेरठ शनिवार को हरिद्वार से गंगनहर पटरी होते हुए मेरठ जा रहे थे। जैसे ही वह मंगलौर गंगनहर पुल के पास पहुंचे तो साधुओं के भेष में दो व्यक्तियों द्वारा उनकी कार को रूकवा ली।

कार रुकवाकर आरोपियों द्वारा भिक्षा की मांग की गई। पीड़ित ने अपनी जेब से भिक्षा निकाल कर दोनों व्यक्तियों को दे दी। इसके बाद आरोपियों द्वारा पीड़ित को सम्मोहित कर दिया। सम्मोहित करने के बाद दोनों आरोपी हाथ में पहनी सोने की अंगूठी झपटकर भागने लगे। होश आने पर पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पैदल भाग रहे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों को कस्बा चौकी लेकर पहुंची। जहां उनके कब्जे से सोने की अंगूठी बरामद की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119