महोली जंगल गांव में फायरिंग-मारपीट की घटना के दो आरोपी हल्द्वानी से गिरफ्तार
केलाखेड़ा थाना पुलिस ने महोली जंगल गांव में बीते दिनों हुई फायरिंग की घटना के दो और आरोपियों को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। बता दें कि 20 फरवरी को केलाखेड़ा के ग्राम महोली जंगल में रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को बुधवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली की घटना में शामिल दो आरोपी हल्द्वानी के नीलकंठ अस्पताल के समीप घूम रहे हैं। सूचना पर केलाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने घटना के आरोपी गुरविंदर सिंह और गुरपेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर दो अवैध तमंचे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि फायरिंग की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही है। अब तक गुरविंदर पक्ष के पांच और गोरखा पक्ष के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com