ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रैडिंग का लालच देकर 21 लाख से अधिक की ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़।ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रैडिंग और इनवेस्टमेंट में प्रोफिट का लालच देकर 21लाख से अधिक ठगी के दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस आरोपी को तमिलनाडु राज्य से गिरफ्तार कर यहां लेकर आई है।पुलिस के मुताबिक बीते 28 नवंबर को रियांसी निवासी त्रिभुवन सिंह खड़ायत ने जाजरदेवल थाने में तहरीर दी। उनका कहना था कि चार अज्ञात लोगों ने बाईनेन्स एप पर क्रिप्टो ट्रैडिंग धन ट्रांसफर करने व लाभ का लालच देकर उनके साथ कुल 21 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। तहरीर के आधार पर एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जांच शुरू की। जांच के दौरान तमिलनाडु निवासी दो आरोपी प्रशान्त प्रेम कुमार और रूद्र गणेश का नाम सामने आया।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों में पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन बार-बार आरोपी पुलिस ने बचने में सफल रहे। बीते रोज साइबर सैल की मदद से सामने आया कि दोनों आरोपी तमिलनाडु के कांचीपुरम एसटी थामस माउंट और बसंत नगर में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तमिलनाडु पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया है। टीम में झूलाघाट प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी, जाजरदेवल थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी हेम तिवारी, साइबर सैल प्रभारी मनोज पांडेय, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मनराल, गोविंद वर्मा, हेम चंद्र सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, विपिन ओली, मनोज कुमार, कमल तुलेरा शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119