नशीले इंजेक्शनों के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार, 144 इंजेक्शन बरामद

खबर शेयर करें

गदरपुर। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 144 नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए है। पकड़े गये आरोपित काफी समय से इस कारोबार में लिप्त थे।


बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने नशीले इंजेक्शनों का कारोबार करने वालों का खुलासा करते हुए कहा कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजेश पांडे की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम को दिनेशपुर रोड फ्लाईओवर सूरजपुर के पास से दो व्यक्ति को संदिग्ध देखते हुए उनको रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके पास से 144 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ पर वकील अहमद निवासी वार्ड नंबर 6 गदरपुर व मोहम्मद शिवाजा को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए धारा 8/ 22 /60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कुमाऊं में जल जीवन मिशन की 967 पेयजल योजनाएं अधूरी

पुलिस दोनों के अपराधिक इतिहास खगाल रही है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडे, एसआई महेश चंद, सिपाही जीवन चंद्र, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119