व्यापारी के घर में फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार -एक आरोपी के कब्जे से तमंचा बरामद

खबर शेयर करें

सितारगंज। मारपीट के बाद तीन आरोपियों ने व्यापारी के घर पहुंचकर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। गिरफ्तार हमलावर कुछ दिन पूर्व सिसैया ढाबे में हुई तोडफ़ोड़, मारपीट के मामले में भी नामजद किया गया था।
सितारगंज नगर के वार्ड 9 हाथीखाना मोहल्ला निवासी व्यापारी अभय गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता  ने आरोप लगाया कि रविवार की शाम वार्ड नंबर छह निवासी रानू वर्मा उर्फ निखिल पुत्र रमेश चंद, हनी उर्फ हरेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ने साथी के साथ उसके भाई को पीट दिया था। जिसका बीच बचाव करा दिया गया। आरोप है कि इसके बाद रानू वर्मा, हरेंद्र सिंह एक अन्य नाबालिग साथी के साथ उसके घर पहुंच गये। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुये फायरिंग कर दी। पुलिस ने अभय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए रानू वर्मा, हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रानू वर्मा के कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार इससे पूर्व 29 जून को रानू वर्मा ने ग्राम सिसैया में टूरिस्ट ढाबे पर साथियों के साथ पहुंचकर तोडफ़ोड़, मारपीट कर दी थी। पुलिस ने ढाबा संचालक मोहम्मद उरुज निवासी पंडरी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ ढाबे में मारपीट, तोडफ़ोड़ के आरोप में केस दर्ज किया है। ढाबे में मारपीट, तोडफ़ोड़ के मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक ललित बिष्ट ने बताया कि रानू वर्मा वांछित चल रहा था। जिसकी व्यापारी के घर में फायरिंग के मामले में मंगलवार को गिरफ्तारी की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119