बेरीनाग क्षेत्र में नाबालिग के शारीरिक शोषण के आरोप में दो गिरफ्तार

बेरीनाग नगर क्षेत्र के एक वार्ड निवासी ने चार फरवरी को थाना बेरीनाग में थाने में तहरीर दी थी कि उसकी भतीजी का किसी व्यक्ति ने शारीरिक शोषण किया है, जिस कारण वह गर्भवती हो गयी है । तहरीर के आधार पर पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 64/351(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
एसओ बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की । विवेचना के दौरान तीन नाम प्रकाश मे आये जिसमें एक नाबालिक है। शनिवार को पुलिस टीम द्वारा बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत निवासी अभियुक्त सचिन कुमार व हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक विधि का उल्लंघन करने वाले किशोर को संरक्षण में लिया गया। पुलिस टीम थानाध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी, उ0नि0 पूजा मेहरा, हे0 का0 राजेन्द्र सिंह, हे0 का0 अर्जुन सिंह, हे0 का0 मोहन सिंह, नरेन्द्र मेहता मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com