गैस रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार -27 सिलेंडरों सहित रिफिलिंग उपकरण बरामद

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग करते दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 27 सिलेंडरों सहित रिफिलिंग उपकरण बरामद।

मुखबिर की सूचना पर एसपी सिटी  प्रकाश चंद्र के निर्देशन व सीओ  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण  में प्रभारी निरीक्षक  राजेश यादव के नेतृत्व में  रोहिताश सागर व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी  व पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों को घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग करते हुए गिरफ्तार  किया। डहरिया प्रगति विहार फेस 4 में अभियुक्तों द्वारा एक टिन शेड किराए पर लेकर अवैध रूप से  घरेलू सिलेंडरों से कमर्शियल सिलेंडरों में रिफिलिंग  कर रहे थे। पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर मौके से  27 सिलेंडर और रिफिलिंग से संबंधित कई उपकरण बरामद  किए हैं।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुण्डा एक्ट के तहत दो अपराधी किए जिला बदर

इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में  धारा 3/7 ई, सी एक्ट  के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा -  दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद  

पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रोहित अरोरा , पुत्र श्याम सुन्दर, निवासी गौजाजाली उत्तर, दुर्गा कॉलोनी, बरेली रोड , उम्र – 36 वर्ष  

व विपिन कुमार , पुत्र रविन्द्र कुमार, निवासी हीरानगर  उम्र – 35 वर्ष  पुलिस ने मौके पर उनके पास से  एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा,  

एक एसी कृषि स्प्रे पंप ,  

एक एसी कृषि स्प्रे पंप मय इनलैट-आउटलेट गैस पाइप,  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार पर हमले को लेकर एनयूजे जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को भेजा ज्ञापन

दो अग्निशमन यंत्र ,

एक बांसुरी और दो रेगुलेटर,  

15 घरेलू गैस सिलेंडर , 

12 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। पुलिस टीम में, व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर , एस आई प्रवीण कुमार , उ0नि0 राजेन्द्र मेहरा,  जगमोहन सिंह नेगी (पूर्ति निरीक्षक), 

दिव्या अहीन पाण्डे (क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हल्द्वानी),  

अरूण खुल्बे (पूर्ति निरीक्षक) , सुबोध त्रिपाठी (पूर्ति निरीक्षक) मय पुलिस बल के मौजूद थे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119